जालंधर: महानगर के वेस्ट हलके के मॉडल हाउस में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल से 2 दोनाली रिकवर की है। इस घटना के एक घंटे के बाद कैंट के एमसी डी रोड़ पर गोलियां चलने की नई घटना सामने आई है।
जहां टिप्पर पर 6 गोलियां लगी है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के नौजवानों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
