जालंधर में शनिवार शाम को पुलिस और बदमाश के बीच जोरदार मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ आदमपुर क्षेत्र के गांव हरिपुर के नजदीक हुई, जहां देहात पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार 2 व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर अचानक फायरिंग कर दी।
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कीं, मौके पर मौजूद जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान एक आरोपी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे साथी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर मर्डर केस सहित 5 मामले दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान गगनदीप और मनजीत के रूप में हुई है।
