जालंधर: महागनगर में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से पहले ही लोग परेशान है। वहीं अब अजीबो-गरीब घटना को लेकर लोग हैरान हो रहे है। ताजा मामला बिक्रमपुरा से सामने आया है। जहां घर के बाहर रखे तुलसी माता के गमले को महिला लेकर फरार हो गई है।
घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला दिन दहाड़े घर के बाहर से तुलसी माता का गमला लेकर फरार हो गई। इलाका निवासियों ने जब खुद जांच की तो पता चला कि महिला टांडा रोड़ पर स्थित एक पब्लिशर के नौकरी काम करती है।
लोगों का कहना हैकि पहले तो इलाके में नशेड़ी गली से बाहर से सीवरेज के ढक्कन सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो जाते थे, लेकिन अब ये नया मामला है कि घर के बाहर लगे गमले ही लेकर लोग फरार हो रहे है। ऐसे में लोगों ने कहाकि अब घर के बाहर गमले रखना भी सेफ नहीं रह गया है।
