जालंधरः थाना-1 के अधीन आते वार्ड-2 के न्यू गुरु अमरदास नगर में उस समय हंगामा हो गया, जब वार्ड पार्षद आशु शर्मा ने सीवरेज सफाई के लिए सुपर सक्शन मशीन बुलाई थी। आरोप है कि इस दौरान चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के नेता ने आकर विवाद शुरू कर दिया और सीवरेज की सफाई को बीच में ही रुकवा दिया। इस कारण कांग्रेस पार्षद आशु शर्मा और आप नेता के बीच विवाद हो गया। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव किया और थाना-1 के एसएचओ राकेश कुमार को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएचओने सारे मामले की जानकारी ली। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें गली में काफी लोग खड़े हैं और पार्षद के साथ दूसरी पार्टी के वर्कर बहसबाजी कर रहे हैं।
पार्षद आशु शर्मा ने आरोप लगाया कि आप नेता के साथ आए युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उन्होंने अपना बचाव करते हुए उसके हाथ पर मुक्का मार दिया और लोडेड पिस्तौल नीचे गिर गई। गनीमत रही कि पिस्तौल से गोली नहीं चली, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आरोप है कि आप नेता इलाके में साफ-सफाई का काम नहीं होने दे रहा था। लोगों ने भी इस बात का विरोध किया और कहा कि अगर काम ही करवाना है तो पहल के आधार पर करवाए। बल्कि किसी के काम में रुकावट न डाली जाए।
