(PKL): लतीफपुरा में प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने 1947 से जालंधर के लतीफपुरा में रह रहे सिखों को बेघर करने का सख्त नोटिस लिया है। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक आश्रय दिए इन लोगों को बेदखल कर दिया गया है। लालपुरा के मुताबिक पोह के महीने में इन लोगों को अमानवीय तरीके से विस्थापित किया गया है, साथ ही उन्होंने खबरों में पुलिस द्वारा इलाके के बुजुर्गों के साथ की गई बदसलूकी का भी संज्ञान लिया। चेयरमैन का कहना है कि इस ठंड के महीने में बेदखल करने से पहले उन्हें वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाना चाहिए था।

जालंधर जिले में प्रशासन द्वारा लतीफपुरा इलाके को अवैध बताकर हटाया गया था। बता दें कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से करीब डेढ़ एकड़ जमीन खाली की जानी है। प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही जगह खाली की जा रही है। जिसके बाद इलाका निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है। लतीफपुर में बेघर हुए लोगों की मदद के लिए खालसा एड की टीम आगे आई है। खालसा एड ने विस्थापितों के लिए टेंट लगाया है और लोगों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया जा रहा है। खालसा एड सभी प्रकार की सामान्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
