• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर से बड़ी ख़बरः दुकान खोलने से पहले निगम की कार्रवाई, शोरूम सहित एक दुकान की सील

ByPunjab Khabar Live

Dec 16, 2022

(PKL): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के द्वारा लगातार अवैध इमारतों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज सुबह बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत से आदेश पर फगवाड़ा गेट स्थित रिहायशी इलाके में मकान की छत को तोड़कर बनाए जा रहे शोरुम को सील कर दिया। इसी के साथ बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने पुलिस लाइन रोड़ पर स्थित दुबई मोटर्स पर कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को सील कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एमटीपी नीरज भट्टी ने बताया कि यह शोरूम बिना नक्शा पास करवाए और सीएलयू बदलवाए बिना बनाया जा रहा था। जिसकी निगम कमिश्नर के पास शिकायत आई थी। इसी के चलते आज निगम कमिश्नर ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने शोरूम सहित एक दुकान को सील करने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि जिन भी अवैध तरीके से बनी इमारतों को हम सील कर रहे है। उन इमारतों की शिकायत आने के बाद बाकायदा मालिकों को पहले हम नोटिस जारी कर देते है। अगर नोटिस जाने के बाद जब तय समय सीमा के भीतर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलता या फिर वहां पर उसारी का काम नहीं रोका जाता, तभी हम उन इमारतों पर कार्रवाई करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page