(PKL): पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जॉइन करते ही पुलिस डिपार्टमेंट में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। स्वप्न शर्मा ने पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW ), एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और पीओ स्टाफ विंग को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया है। इन विभागों में तैनात करीब 50 मुलाजिमों को थानों में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि जालंधर कमिश्नरेट के थानों में पहले से ही मुलाजिमों की कमी है। इससे मुलाजिम पूरी करने में भी मदद मिलेगी। इसी समस्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज भी बदले सीपी शर्मा ने आते ही सीआईए स्टाफ के इंचार्ज को बदल दिया है। सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार से सीआईए स्टाफ के इंचार्ज का चार्ज ले लिया था। उनकी जगह पर थाना फिल्लौर के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह कंबोज को CIA इंचार्ज लगाया गया है। साथ ही इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह एंटी नारकोटिक सेल में लगाया गया है।
