पहले भी विवादों में घिर चुका है Satva Club
मॉडल टाउन रोड स्थित Satva Club में ही कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को कैशियर की मौत हुई है। मृतक की पहचान आकाश सिंह के रूप में हुई है, जो कि कैशियर की नौकरी क्लब में करता है। आकाश ने उक्त क्लब में नवबंर में नौकरी ज्वाइन की थी। घटना बीते शनिवार की है, जब क्लब में देर रात पार्टी चल रही थी। इस दौरान अलसुबह कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार छत से गिरने से आकाश की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर स्टाफ का कहना है कि सीढ़ियों के गिरने से आकाश की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि क्लब का स्टाफ आकाश को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा कर आया है। ऐसे में अगर पुलिस Satva Club के सीसीटीवी कैमरों की जांच की करें तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते है। बता देंकि इससे पहले भी गोलियां चलने के मामलों में विवादों में Satva Club घिर चुका है।
