(PKL): जालंधर पुलिस के पास ठगी के शिकार लोगों की काफी शिकायते सामने आई है, जिसमें कुछ फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि विदेश जाने के नाम पर ठगी की शिकायतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस पर पुलिस अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रही है। डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला जालंधर में 14 से अधिक ट्रैवल एजेंट ऐसे है जिनकी जांच नियमित होती रहती है और उनकी मंथली रिपोर्ट भी उनके दफ्तर में पहुंच रही है। जिनकी रिपोर्ट में नहीं होती उनको शो कॉज नोटिस भेजा जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 1320 ऐसे ट्रैवल एजेंट है जिनकी रिपोर्ट नहीं पहुंची और उन्हें शो कॉज नोटिस भेजे जा चुके हैं। जसप्रीत सिंह ने कहा कि अगर उसका जवाब वह नहीं देते तो उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।
