जिला बार एसोसिएशन के चुनावों का नतीजा सामने आ गया है। नतीजों अनुसार आदित्य जैन प्रधान चुने गए हैं जिन्हें 1056 वोट पड़े। उन्होंने रत्तन दुआ को शिकस्त दी। इसी तरह सचिव के पद पर योहित गंभीर ने 1116 मत हासिल जीत दर्ज करते हुए अपनी दोनो प्रतिद्वंदियों को हराया।
इसी कड़ी में सीनियर उप प्रधान राम छाबड़ा (1119 वोट), जूनियर उप प्रधान सुरज प्रताप सिंह (845), जॉइंट सचिव साहिल मल्होत्रा (1463), असिस्टेंट सचिव सोनालिका (635) जीतीं। वहीं व्जीक्यूटिव सदस्यों में अमानत भगत (838), मेहुल खन्ना (832), प्रभु धीर (814), पायल (757), विजय मिश्रा (694) तथा नेहा अतरी (649) चुनी गई।
