जालंधर: थाना कैंट के SHO हरिंदर सिंह व सिपाही जसपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर धर्मप्रीत कौर मैं एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया। जानकारी अनुसार कैंट के एक युवक के सुसाइड पश्चात उक्त अधिकारियों पर पहले अवैध रूप से युवक को कस्टडी में लेने, फिर रिश्वत वसूलने तथा तत्पश्चात रिश्वत के पैसे लौटान की बात सामने आई थी। इस मामले में SHO की मृतक की बहन संग बातचीत की वीडियो भी सामने आई थी।