जालंधर के वडाला चौंक के पास संघा नगर में आज एक कोठी में भयानक आग लग गई जब कोठी में पड़ा सिलेंडर लीक होने की वजह से उसने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली और इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में कोठी में पड़ा सारा सामान जलकर रात हो गया। इसके बाद फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। फिलहाल गनीमत यह रही की कोठी में जिस सिलेंडर में आग लगी थी वह सिलेंडर फटा नहीं और उसे निकालकर बाहर रख दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर जांच अधिकारी और कोठी के मालिक ने बताया कि इस कोठी में उसका भाई और कुछ रिश्तेदार रहते हैं जो आज उसे वक्त घर पर ही थे जब यह आग लगी। लेकिन आग लगते ही उन्होंने अपने बचाव में न सिर्फ खुद बाहर आ गए बल्कि घर में रखे हुए दो स्ट्रीट डॉग्स को भी बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि आग से पूरे घर के अंदर पड़ा सामान जलकर राख हो गया है। बता दे कि इस दो मंजुला कोठी के ऊपर वाली मंजिल में यह आग लगी थी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
