जालंधर: बारादरी पुलिस ने गोली कांड में आईएएस अधिकारी बबीता कलेर, उनके पति एवं आप नेता स्टीफन कलेर व उनके गनमैन सुखकरन सिंह खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है फिलहाल गनमैन की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला पिम्स अस्पताल के सामने खाली प्लाट में मिट्टी डालने से जुड़ा है जहां पर आईएएस अधिकारी और आप नेता के कहने पर आईएएस अधिकारी के गनमैन ने कारोबारी कंग के मैनेजर पर गोली चला दी थी।
एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि आईएएस बबीता कलेर, आप नेता पति स्टीफन कलेर और गनमैन खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसमें से फिलहाल गनमैन को गिरफ्तार करके उससे वारदात में इस्तेमाल की सरकारी पिस्टल जप्त कर ली है।