• Wed. Sep 3rd, 2025 8:11:15 PM

जालंधर: Grid Gym के पास गोली चलने के मामले आरोपी गिरफ्तार, DCP Dhillon का आया बयान 

ByPunjab Khabar Live

Jul 24, 2025

जालंधर: मॉडल टाउन में Off The Grid Gym के पास गोली चलाने के मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई की शाम Off The Grid Gym के पास नो एग्जिट रोड मॉडल टाउन में एडवोकेट सिमरजीत सिंह को मारने की नीयत से फायर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर सहित 1 रौंद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सिमरजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि वह रोजाना जिम में जाता है।

ऐसे में उस दिन भी वह रोजाना की तरह शाम को जिम ऑफ ग्रिड के पास करीब 9:15 बजे गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी 2 से 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर मारने की नीयत से फायर करने की कोशिश की। घटना के उसने जिम के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर 2 जुलाई को थाना डिविजन नंबर 6 में मुकदमा नंबर 122 दिनांक के तहत धारा 109, 62, 61(2) बी.एन.एस., 25-54-59 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मुकदमे की जांच के दौरान दिनांक 23 जुलाई को सीआईए स्टाफ एवं थाना डिविजन नंबर 6 कमिश्नरेट जलंधर की टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र लेट निर्मल सिंह निवासी गड़ुपड़ थाना औड़ जिला एस.बी.एस. नगर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर सहित 1 रौंद बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मुकदमे में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा के खिलाफ पहले भी मुकदमा नंबर 67/16 के तहत धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना बंगा में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page