जालंधर: महानगर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला बिक्रमपुरा से सामने आया है। जहां सरेआम लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया गया। 20 वर्षीय उदय ने बताया मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे आए और घर का दरवाजा खटखटाने लगे। पीड़ित ने कहा कि उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो लुटेरे गन प्वाइंट पर आकर गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर थाना 3 के एएसआई जोरावर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं इलाके के पार्षद पति सलिल बाहरी ने बताया कि लुटेरे गन प्वाइंट पर 2 से ढाई लाख की नगदी और 3 सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पार्षद पति ने कहा कि लुटेरे ने 9 बपजे घटना को अंजाम दिया है।
