• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: सिविल अस्पताल में 3 मरीजों की मौत मामले में MS, SMO और डॉ सोनाक्षी सस्पेंड

ByPunjab Khabar Live

Jul 30, 2025

जालंधर: सिविल अस्पताल के ट्रामा वार्ड में 3 मरीजों की मौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस घटना के दौरान ऑक्सीजन प्लाट में खराबी आ गई थी। वहीं मामले को लेकर 9 मैंबरी कमेटी का गठन किया था, जो मामले की जांच कर रही है। आज इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने बताया कि ऑक्सीजन के साथ जिस तरह से जान हम नहीं बचा सके। लेकिन उन्होंने माना कि घटना में मैनेजमेंट स्तर पर बड़ी लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से दो मशीन इस्तेमाल की जाती है जिसमे की प्रेशर घटने पर बेकअप भी होता है। इस मामले में बड़ी लापरवाही मामले में कार्रवाई करते हुए एमएस डॉ राज कुमार, एसएमओ डॉ सुरजीत सिंह और डॉ सोनाक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक डॉक्टर शमिंदर सिंह को डिसमिस किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। मंत्री ने कहा कि यह बेहद ना सहन करने वाली गलती की है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान वह खुद मौके पर गए थे, जहां उनके साथ टेक्निकल टीम ने जाकर देखा। जिसमे की SMO दीप्ति डायरेक्टर कंसल्ट एनस्थीसिया, सृजन शिवेंद्र की गलती पाई गई। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल में 49 इंटरनल मेडिकल अधिकारी, 46 डॉक्टर ट्रेनी बच्चे, 14 हाउस सर्जन और 17 मेडिकल अधिकारी ड्यूटी पर रहते है। इतना स्टाफ होने के बावजू ऐसी घटना सामने आए यह बेहद चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page