कारोबारियों के स्टाफ के सदस्यों से भी आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान संपत्ति की खरीद बिक्री का भी ब्योरा लिया जा रहा है। इसके अलावा कंप्यूटरों में फीड डाटा को भी डाउनलोड किया जा रहा है। जांच के दौरान कई कच्ची पर्चियाें काे कब्जे में लिया गया है। कारोबारियों के बैंक अकाउंट एवं लाॅकरों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टाक का खरीद बिक्री के साथ मिलान किया जा रहा है। इस रेड में विभाग को काफी अघोषित संपत्ति मिलने की उम्मीद है।