जालंधर, गगन वालिया। पंजाब के बड़े व्यापारी नितिन कोहली आप के हलका इंचार्ज बनकर मैेदान में है लेकिन जालंधर केंद्रीय हलके की गरीब जनता के लिए जिमखाना क्लब के किंगमेकर रास नहीं आ रहे हैं। जालंधर केंद्रीय हलके में काफी गरीब इलाके हैं जहां पर लग्गरी कारें नहीं जा सकती है। लोगों के बीच नितिन कोहली की छवि एक धनवान व्यापारी की है, जो एक बड़े स्कूल व एक शू कंपनी का मालिक है।
जालंधर केंद्रीय इलाके में कोट रामदास से लेकर धानकियां मोहल्ला से होते हुए चुग्टिट्टी जैसे पिछड़े इलाके हैं। महिलाओं को एक एक हजार देने के अलावा जिस तरह से लोगों से दुकान व मकान के नाम पर वसूली की गई है, उससे लोगों के जख्म हरें हैं। जिमखाना के कई उनके साथी इलाकों मे दिखते हैं लेकिन ज्यादातर करोड़पति हैं।इलाके में आप नेताओं द्वारा दिये गए जख्म काफी गहरे हैं। नितिन कोहली को जमीनी स्तर पर रिस्पांस नहीं मिल रहा है क्योंकि वह कपड़ों से सैंट की खुशबू जाने नहीं देते जबकि गरीबों के कपड़ों से पसीने की खुशबू ही उनके लिए सबकुछ है।
इलाके में रमन अरोड़ा का गुट भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। दीपक बाली भी इस सीट पर पिछले एक साल से लगे हुए थे लेकिन नितिन कोहली ने उनको भी हाशिये पर कर दिया है। जिमखाना की तर्ज पर कोहली आप के किंगमेकर बनना चाहते हैं लेकिन इलाके में फैली गंदगी, टूटी सड़कें उनके लिए मुसीबत बन चुकी है। पॉश इलाके सूर्या इंकलेव तक की सड़़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। उपचुनाव होते तो नितिन को सरकार जितवा सकती थी लेकिन 2027 तक नितिन को राखी टिक्के, दीवाली जैसे कितने कार्यक्रम करने होंगे लेकिन जिमखाना की लग्जरी लाइफ गरीबों की बस्ती की शान बन सकती है ? यह बात आने वाला समय बतायेगा।
