जालंधरः काजी मंडी इलाके में जुए लूटने का मामला लगातार गरमा रहा है। इस मामले में चिंटू और उसके साथी अभी भी फरार चल रहे है। बताया जा रहा हैकि फतेह गैंग भी इस जुआ लूटने के मामले में शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार दविंदर आदमपुर दशहरा कमेटी की प्रधान है और उसका छोटा भाई आकाश दीप उर्फ आशु ब्लाक प्रधान है।
वहीं बीते दिन सीआईए पुलिस ने आदमपुर से आप पार्षद के जेठ दविंदर उर्फ डीसी की गिरफ्तारी के लिए कुछ ठिकानों पर रेड की गई, लेकिन वह वहां उक्त घटना स्थल से भाग निकला। दरअसल, थाना रामामंडी की पुलिस व सीआइए स्टाफ की टीम द्वारा लगातार रेड की जा रही है। थाना रामामंडी के प्रभारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि वह खुद भी इस केस को सुलझाने के लिए लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर छापेमारी की रहे है।
हालांकि इस मामले में भीम नगर के रहने वाले अनूपदेव अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन हरगोबिंद नगर का रहने वाला चिंटू, आदमपुर निवासी दविंदर उर्फ डीसी, स्वामी, किशनपुरा के सोबित, ढन्न मोहल्ले के विशाल मोटा और बस्तियों के गोरा फरार हो गए थे।
