• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधरः जुआ लूट मामले में मीडिया के सवालों से बचती दिखी पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर

ByPunjab Khabar Live

Oct 3, 2025

डीएसपी को आरोपी दविंदर उर्फ डीसी ने किया सम्मानित

जालंधर की काजी मंडी से सटे दौलतपुरी में 27 सितंबर की रात 15 लाख के जुआ लूट मामले का आरोपी दविंदर सिंह उर्फ डीसी आरोपी दशहरे के पर्व पर डीएसपी के साथ फोटों खींचवाता हुआ दिखाई दिया। वहां पर उसे डीएसपी द्वारा उन्हें सम्मानित किया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उसे गिरफ्तार करने के बजाय खुश होकर सम्मान लेते रहे। इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बनने के बाद सम्मानित होने वाले डीएसपी ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था कि पुलिस उसकी किसी केस में तलाश कर रही है।

फोटो सामने आने के बाद जालंधर पुलिस की किरकिरी हो रही है। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि जिस जुआ लूटकांड में आरोपी वांटेड है, वह 4 दिन पहले ही हुआ था। वहीं आज पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो पहले पुलिस कमिश्नर ने कहाकि मामले की जांच की जा रही है। जब मीडिया द्वारा पुलिस कमिश्नर को डीएसपी द्वारा सम्मानित मामले में पूछा गया तो पुलिस कमिश्नर मीडिया के सवालों से बचकर जाती हुई दिखाई दी।

बता देंं कि बीते दिन दशहरे का आयोजन आदमपुर में हुआ था। इस दौरान पंडाल में आरोपी वांटेड आरोपी दविंदर डीसी खुलेआम घूमता रहा। यहां तक कि उसने दशहरा कमेटी आदमपुर का प्रधान बनकर उसने पूरा आयोजन संभाला। इस दौरान मंच पर उसके साथ आप नेता पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे। इस दौरान उसने एक डीएसपी को भी सम्मानित किया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दविंदर डीसी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी गई। लेकिन वह हाथ नहीं आया। हालांकि इसके उलट वह सरेआम दिखाई दे रहा है और सार्वजनिक आयोजनों का हिस्सा बन रहा है। इससे उसकी पुलिस में पहुंच को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page