जालंधर : हाईवे पर स्थित Eastwood Village में गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान संदीप निवासी फगवाड़ा के रूप में हुई है। घायल युवक को उपचार के लिए जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक की टांग पर गोली लगी है, जहां डॉक्टर द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।
वहीं घायल युवक का पिता हैंडिकैप है और वह घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचा। जहां मीडिया से बात करते हुए पीड़ित के पिता ने बताया कि अभी तक Eastwood Village की ओर से कोई कर्मी बेटे को देखने के लिए नहीं आया है। पिता ने कहाकि बेटा 4 से 5 साल से Eastwood Village में सिक्योरिटी की नौकरी करता है।
आज उसके बेटे पर हमलावारों ने पहले तेजधार हथियार से हमला किया और उसके बाद उसकी जांघ में गोली मारकर फरार हो गए। पिता ने बताया कि बेटे के सिर पर दातर से वार किए गए। उन्होंने कहा कि बेटे की हालत काफी गंभीर है। अभी डॉक्टरों द्वारा बेटे का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी-1 आकृषि जैन और डीएसपी दिलजीत सिंह Eastwood Village पहुंचे। जहां घटना स्थल का जायजा लिया जा रहा है।
डीएसपी दिलजीत सिंह का कहना हैकि कोई रंजिश का मामला नहीं है। मामूली बहस के बाद हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने कहा कि एक राउंड फायर हुआ है। बताया जा रहा है कि Eastwood Village मे कुछ युवक हुलड़बाजी कर रहे थे। इस दौरान वहा मौजूद सिक्योरिटी के बाउंसर ने युवको को रोकना चाहा।
इस दौरान झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते हमलावारों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड पर हमला किया गया। जिसके बाद वह सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मिली जानकारी अनुसार घटना को अंजाम देकर सुखा निवासी तल्हन मौके से फरार हो गया।
