जालंधर: शादियों का सीज़न शुरू हो गया है। वहीं पैलेस और होटलों में परोसी जाने वाली शराब के दामों को लेकर लिस्ट जारी हो गई है। ऐसे में अब होटल और पैलेसों में मैनेजर ग्राहकों से शराब के मनमर्जी के रेट नहीं वसूल पाएंगे। दरअसल, इस पर पंजाब सरकार ने शिकंजा कस दिया है। सरकार के द्वारा अब शराब के मैक्सिम रेट फ़ाइनल कर दिए हैं।

जिसके बाद अब पैलेस मालिकों ओर होटलों के द्वारा लोगों की जेबों पर मारा जाने वाला डाका भी बंद होगा। पंजाब सरकार के एकसाइज विभाग के द्वारा एक चिट्ठी जारी की गई है। जिसमें शराब के रेट फ़ाइनल किए गए हैं और उनको होटलों व पैलेस में लगाने के आदेश जारी किए गए है।
इसके साथ ही अगर कोई पैलेस वाले या होटल वाले फ़ंक्शन में रेट से ज़्यादा पैसे शराब के नाम पर वसूल करते हैं। तो इसकी शिकायत जिले के डिप्टी कमिश्नर को कर सकते हैं। जिन पर तुरंत कार्रवाई होगी। जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित कई होटल ओर पैलेस के मैनेजर शराब ठेकेदारो के साथ मिले हुए थे। जिस कारण मनमर्जी के रेट लोगों से वसूल उनकी जेब पर डाका मारते थे, जो अब बंद हो जाएगा।
