जालंधर : प्रवासियों द्वारा बीते दिन बस्ती बावा खेल थाना घेरकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान कल एक प्रवासी महिला ने कहा कि पटना साहिब, जो धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी का जन्मस्थान है और जहाँ तख्त साहिब विराजमान है, वहाँ संगत पंजाब से माथा टेकने जाती है और उनके गुरुद्वारों में घुसकर जूतियां मारनी चाहिए।
इस मामले को लेकर राजबीर सिंह शंटी ने बताया कि इस घटना से सिख क़ौम के दिलों को गहरी चोट पहुंची हैं। उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि इस महिला को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसी अवसर पर शिरोमणि अकाली दल जालंधर शहरी के प्रधान इक़बाल सिंह ढींढसा ने कहा कि धरने के समय वहाँ से गुजर रही सिख महिला से हाथापाई भी की गई।
इस रोष के चलते आज विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से बस्ती बावा खेल थाना, एसीपी जालंधर वेस्ट को एक शिकायत दी गई, जिसमें उस महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल बादल जालंधर शहरी के प्रधान इक़बाल सिंह ढींढसा, राजबीर सिंह शंटी, मनबीर सिंह अकाली, जस्सी तल्लन, गगनदीप सिंह गग्गी, अनमोल सिंह, गुरप्रीत सिंह अकाली और अन्य प्रतिष्ठित साथी मौजूद रहे।
