• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: Kulhad Pizza Couple का पड़ोसियों से विवाद का मामला, पुलिस ने दिया इतने दिनों का समय

ByPunjab Khabar Live

Dec 9, 2022

(PKL): महानगर में Kulhad Pizza Couple कई बार फिर से विवादों में आ चुका है। वहीं हाल ही में कुल्लड़ पिज्जा कपल सहस और नूर का पड़ोसी विकास बत्तरा के साथ मलबे को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस दौरान Kulhad Pizza Couple की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें सहज और नूर गाली-गालौच करते हुए दिखाई दे रहे थे।

इस विवाद को लेकर पड़ोसियों ने थाना 4 की पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद थाना थाना डिवीजन 4 के एसएचओ मुकेश कुमार ने दोनों पार्टियों को इस विवाद को लेकर थाने में बुलाया था। इस दौरान थाने में भी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। थाना 4 के एसएचओ ने बताया फिलहाल दोनों पार्टियों में लिखित रजामंदी हो गई है। इस विवाद के बाद उन्होंने कुल्लड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए कहा है और दोनों पार्टियों को इस मामले संबंधी 20 दिनों का समय दिया गया है। अगर फिर भी आने वाले 20 दिनों में इसका कोई हल नहीं निकलता, तो कानून मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page