(PKL): चंडीगढ़ में प्राइवेट बसों की एंट्री बंद करने को लेकर विवाद गर्मा गया है। बसों की एंट्री बंद करने को लेकर सुखबीर बादल और ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर आमने-सामने हो गए हैं। इस मामले को लेकर भड़के सुखबीर बादल ने परिवहन मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी को माफिया कहने वालों को शर्म आनी चाहिए। ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा बस ट्रांसपोटरों को माफिया कहने पर सुखबीर बादल भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर को लीगल नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोटरों को माफिया कहना पंजाबियों का अपमान है।
इसके चलते वह लीगल नोटिस दे रहे हैं और सरकार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने भी पलटवार किया है। ट्रांसपोर्ट को माफिया कहने पर सुखबीर बादल द्वारा उन्हें लीगल नोटिस भेजने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट को उन्होंने माफिया नहीं कहा है। कांग्रेसी और अकाली मिल कर माफिया चला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल लीगल नोटिस की धमकी दे रहे हैं क्योंकि जो नाजायज काम करते हैं उन्हें ही डर होता है। पिछले काफी समय से गैरकानूनी तरीके से बसें चल रही हैं, जिन्हें अब चलने नहीं दिया जाएगा।
