• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर : वडाला चौक–संघा चौक के बीच अवैध शोरूमों का जाल, एमटीपी रंधावा ने खेला लाखों का खेल

ByPunjab Khabar Live

Dec 4, 2025

रंधावा ने तैयार करवा दिए बड़े-बड़े शोरूम, दुआ ने खोला राज

जालंधर : वडाला चौक से संघा चौक के बीच बीते कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर शोरूमों का निर्माण हुआ है, जिनमें से कई पर अवैध नक्शों और गैर-कानूनी विस्तार किए गए हैं। सीेदे तौर पर एमटीपी इकबालप्रीत रंधावा कटघरे में हैं और किसी समय उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। यह इलाका रंधावा का है और अब एटीपी विकास दुआ ने राज खोला है कि यह बड़े बड़े शोरूम रंधावा के समय तैयार किए गए हैं। क्या गौतम जैन यानी पुराने कमिश्नर गेम बजा गए या फिर स्पोर्ट्स प्रोमोटर?

स्थानीय लोगों और बाज़ार एसोसिएशन के कुछ प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि इन निर्माणों को नगर निगम के अधिकारियों की कथित मेहरबानी से हरी झंडी मिली।

आरोपों के केंद्र में निगम अधिकारी इकबाल प्रीत रंधावा का नाम भी सामने आ रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिना उचित परमिशन और बिल्डिंग बाइलॉज़ के बाहर जाकर शोरूमों को निर्माण की अनुमति दी गई, जबकि क्षेत्र पहले से अतिक्रमण और ट्रैफिक दबाव से जूझ रहा है। यहां पर कानून के मुताबिक कमर्शियल निर्माण नहीं हो सकता है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि “नियमों को ताक पर रखकर कुछ चुनिंदा बिल्डरों और शोरूम मालिकों को फायदा पहुँचाया गया। आम दुकानदारों को छोटी-सी मरम्मत के लिए नोटिस भेज दिया जाता है, लेकिन बड़े निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।”

नगर निगम अधिकारियों ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से फिलहाल परहेज़ किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इलाके की भौतिक जांच (इंस्पेक्शन) की रिपोर्ट तलब की जा सकती है। इधर, नागरिक संगठनों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अवैध निर्माणों को सील किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page