(PKL): एक तरफ तो पिटबुल डॉग घर में रखना प्रशासन द्वारा सख्त मना है, लेकिन थाना स्तर की पुलिस की लापरवाही के चलते या फिर पिटबुल डॉग मालिकों के साथ कथित सैट्रिग के चलते लोगों के हौसले बुलंद हो चुके है। ऐसे लोग पिटबुल डॉग बिना कानून के डर के रखते हैं। एक ऐसा ही मामला दिलबाग नगर एक्सटेंशन निकट ग्रोवर कालोनी थाना बस्ती बावा खेल के पास देखने को मिला। जहां पालतू पिटबुल डॉग ने एक युवती पर हमला कर उसके चेहरे को नोंचने की कोशिश की और युवती के शरीर पर अपनी नोकिले दांतों से करीब 10 घाव कर दिए हैं। घायल युवती की पहचान 25 वर्षीय नेहा पुत्री ईश्वर के रूप में हुई है। नेहा को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की बड़ी बहन सुमन ने बताया कि नेहा सुबह के करीब 6 बजे सैर करने घर से बाहर गई थी और इलाके में रहने वाले व्यक्ति जिसने पिटबुल डॉग पाल रखा है। उसके घर का दरवाजा खुला होने के चलते उसका डॉग भागता बाहर आया और नेहा पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके बाजूओं और शरीर के कई हिस्सों में अपने नुकीले दांतों से कई घाव कर किए। शोर शराबा बचाने पर लोग जमा हुए और लोगों ने पिटबुल डॉग को किसी तरह से भगाया। हालांकि पहले ही यह पिटबुल कई लोगों पर हमला कर चुका है।
अस्पताल में नेहा के साथ पहुंची उसकी बड़ी बहन सुमन के दिल में खौफ था और उसने बतया कि करीब 6 महीने पहले भी वह घर के बाहर सैर कर रही थी। इसी दौरान उक्त पड़ौसी के पिटबुल डॉग ने उसके मास नोंच लिया था। उक्त पिटबुल डॉग के चेहरे पर ही हमला करने वाला था कि किसी तरीके उसने अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई।
