घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने कोई जहरीली चीज पी कर की आत्महत्या और बेटे राहुल धवन ने फिरोजपुर जीरा रोड पर निकलती नहर में लगाई छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले अभी कुछ भी कैमरे के सामने नहीं बोलने की हालत में नहीं है। वही रिश्तेदारों और मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि राहुल धवन जिसकी उम्र 30 वर्षीय जिसका पर्स में और मोटरसाइकिल नहर के पास मिला है।
