मोहाली के डेराबस्सी में बुधवार देर रात 5 युवकों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पांचों युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। 3 हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोल बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस इस मामले को किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। डेराबस्सी के वाल्मीकि बस्ती में साहिल, अभि पाहवा, मनप्रीत, रोहन और अंकुश धर्मशाला के पास खड़े हुए थे। तभी तीनों हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पांचों युवक उन्हें देखकर वहां से भाग गए।
