पंजाब के पुलिस सिस्टम में डीजीपी गौरव यादव बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। बीते दिन पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और सभी जिलों के कमिश्नर व एसएसपी की मीटिंग के बाद अब डीजीपी ने ये फैसला लिया है। पंजाब के सभी जिलों में तैनात छोटे रैंक के मुलाजिमों और जांच अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। क्योंकि पंजाब के पुलिसिंग सिस्टम में ये देखा गया है कि कई थानों में छोटे रैंक के मुलाजिम 5 साल से ज्यादा समय बिता चुके हैं। सीएम मान द्वारा की गई मीटिंग में मुख्य चर्चा थानों के मुलाजिमों के खिलाफ आई शिकायतों पर हुई। जिसमें कहा गया कि मुलाजिमों और नशा तस्करों के बीच मिली भगत है। जिसके चलते अब ज्यादा देर से एक ही थाने में तैनात मुलाजिमों के तबादले किए जाएंगे।
ये तबादले जिला स्तर पर होंगे, ना की थाना स्तर पर। इससे नशा तस्करों और एरिया के क्राइम पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि मुलाजिम नई जगह पर जाएंगे तो करप्शन का चांस बहुत कम हो जाएगा। बता दें कि आगे किसी बी जिले के कमिश्नर और एसएसपी का तबादला होता था तो वह अपनी एक टीम अपने साथ ट्रांसफर करवा कर ले जाता था। मगर अब ऐसा नहीं होगा, अगर किसी अधिकारी का तबादला हुआ है तो अब वे अपने साथ कोई टीम नहीं ले कर जाएंगे। सरकार ने करप्शन को लेकर ये फैसला लिया है। साथ ही पंजाब पुलिस के यंग मुलाजिमों को विभिन्न अधिकारियों के साथ काम करने का मौका इससे मिलेगा। डीजीपी गौरव यादव ने आदेश दिए हैं कि हर जिले के विग्स मे तैनात मुलाजिमों के भी तबादले किए जाएंगे।
