संगरूर के भवानीगढ़ के गांव भट्टिवाल में स्कूल के टीचर का कारनामा सामने आया है। जहां बच्चों ने आरोप लगाए है कि वह स्कूल के 12वीं कक्षा के 3 स्टूडेंट्स है। बच्चों के अनुसार की एक मास्टर ने बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं घटना के बाद सहमे हुए बच्चों ने आरोप लगाए है कि मास्टर स्कूल की लड़कियों को क्लास से बाहर भेजकर उन्हें गंदी गंदी गालियां देता है। मामला गांव के सरपंच तक पहुंचा तो बच्चों के माता पिता ने स्कूल प्रशासन के साथ सरपंच सहित बात करके मास्टर पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान वहां पर मामला गरमा गया।
मामला गर्माता देख पुलीस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने के दोनों पक्षों को थाने बुलाया। बताया जा रहा है कि यह मामला शिक्षा विभाग के डिप्टी डीओ प्रीतिंदर घई के पास है। वहीं इस मामले में अब ना स्कूल प्रशासन कैमरे के सामने आ रहा है और ना बच्चों के माता पिता इस मामले को लेकर अब कुछ बोलने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर कैमरे के सामने पुलिस ने भी चुप्पी साधी हुई है।
