फिरोजपुर में 5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले और पद के दुरुपयोग करने के मामले में सब-डिवीजन के डीएसपी सुरेंद्रपाल बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कि पुलिस ने उन्हें देर रात गिरफ्तार कर कैंट थाने में रखा है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी डीएसपी सुरेंद्रपाल बंसल के रिश्वतखोरी की शिकायतों के बाद मामले की जांच विभाग के एसपी-D रणधीर कुमार द्वारा की गई थी। जिसमें सामने आया कि पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह से गूगल पे के माध्यम से बंसल ने अपने अकाउंट में लगभग 5 लाख रुपए लिए थे। इसके अलावा आरोप है कि एक गंभीर मुकदमे में वांछित गुरमेज सिंह को बंसल ने अपनी जांच में बेकसूर ठहराया था।
