मॉडल टाउन की गोल मार्किट में सिखी स्वरूप धारण किए युवक को महिला का पर्स छीनते हुए अन्य युवक ने काबू किया। बताया जा रहा है कि महिला से लूट की वारदात को अंजाम भाग रहे लुटेरे को जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने काबू किया। उक्त युवक ने गले में गातरा पहना हुआ था, लेकिन उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी। जबकि उक्त युवक के सिर पर पीले रंग का परना बंधा हुआ था। जोमैटे डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि उसने लुटेरे को राणा अस्पताल के नजदीक से काबू किया और उससे वारदात में महिला का छीना हुआ पर्स लिया। मामला डिवीजन नंबर 6 के गोल मार्केट का है, जहां चोर ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना 6 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
