जालंधर में महिला की हुई मौत को लेकर पंजाब के कपूरथला के पुलिस थाने में ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस थाने के SHO और मुंशी को चोट लगी है। हादसे में एसएचओ और मुंशी की वर्दी भी फाड़ दी गई है। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले लोगों में से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 8 आरोपियों की तलाश है। मामला कपूरथला जिले के थाना फत्तूढींगा का है। एसएचओ रमनदीप कुमार ने कहा कि पकड़े गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना फत्तूढींगा के मुंशी गुरविंदर सिंह ने बताया कि एक एक्सीडेंट के मामले में जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती घायल महिला की 10 दिसंबर को मौत हो गई थी। जिसकी कार्रवाई ASI परमजीत सिंह कर रहे थे। 11 दिसंबर को मृतक महिला दर्शन कौर के पति मंगा सिंह ने थाने में आकर अपना हलफिया बयान की फोटो कापी पेश की थी। हलफिया बयान में कहा गया कि उसकी पत्नी दर्शन कौर की मौत अचानक अपने घर से बाहर निकलने पर रोड पर आती गाड़ी से टकराने से हुई थी। मुंशी ने बताया कि अभी थाने में इस बारे में बातचीत ही चल रही थी कि शाम पौने पांच बजे अचानक थाने के अंदर 10-12 लोग दाखिल हुए और आते ही गाली-गलौज करने लग पड़े।
जब उसने इन लोगों को गाली-गलौज करने से रोका तो इनमें से सतनाम सिंह और उसके बेटे गुरबाज सिंह वासी डडविंडी ने ललकारा मारा कि पकड़ लो इसको, हमें रोकने का इसे मजा चखा दो। फिर इन दोनों के साथ आए दारा निवासी दबूलियां, जसकरण सिंह वासी बिलगा और 7-8 अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी और उसे खींच कर थाने से बाहर ले गए। मुंशी ने बताया कि इस उसने शोर मचा दिया। जिस पर थाने के बाकी मुलाजिम समेत एसएचओ उसे छुड़ाने के लिए आए तो उक्त लोगों ने एसएचओ के साथ भी धक्का-मुक्की और उनकी वर्दी को भी हाथ डाला, जिससे उनकी नेम प्लेट फाड़ दिया गया।
