जालंधर में क़रीब 4 महीने पहले पत्रकार रवि गिल ने शास्त्री मार्केट स्थित एक होटल में सुसाइड कर लिया था। इसके बाद इस केस में शुभम गिल, कीर्ति गिल, राजेश कपिल और गोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में शुभम गिल और गोरे को कोर्ट से पहले जमानत मिल चुकी है। वही आज हाईकोर्ट में राजेश कपिल और कीर्ति गिल के केस को लेकर सुनवाई हुई। इसके बाद हाई कोर्ट में माननीय जज ने राजेश कपिल को राहत देते हुए ज़मानत अर्जी स्वीकार कर ली है। वहीं अब इस मामले में सिर्फ़ कीर्ति गिल की ज़मानत याचिका पैडिंग है। जिसकी फ़रवरी 2024 को सुनवाई होगी।
