जालंधर के बाद अब अमृतसर पुलिस ने भी मध्य प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी तरन तारन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 पिस्टल, 24 मैगजीन, दो जिंदा राउंड और एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हथियार तस्करी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तरनतारन के गांव भुल्लर निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ कल्लू (28) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट से संबंधित कम से कम आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसकी हुंडई I-20 कार को जब्त करने के अलावा .32 बोर की 13 पिस्तौल, 24 मैगजीन और दो जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं।
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अवैध हथियारों की सप्लाई की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत की देखरेख में एसीपी वेस्ट कमलजीत सिंह औलख और छेहरटा थाने के इंस्पेक्टर निशान सिंह की अगुवाई में एक विशेष अभियान चलाया गया। आरोपी को गांव भैणी, पुलिस स्टेशन छेहरटा, अमृतसर से उस समय पकड़ लिया, जब वो अपनी कार में सप्लाई देने जा रहा था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश से 35,000 रुपए में एक पिस्तौल खरीदता था और पंजाब में 50,000 रुपए में बेचता था।
