पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में 15 हजार रुपये और आईफोन की खातिर दो दोस्तों ने एक छात्र की हत्या कर दी। मृतक छात्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला था और मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा था। दोनों दोस्तों ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद छात्र को नहर में फेंक दिया। आरोपी दोस्तों ने वारदात को सिर्फ एक आईफोन, सैमसंग का महंगा मोबाइल और करीब 15 हजार रुपये की नकदी हथियाने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया। मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान नवदीप यादव पुत्र संदीप कुमार निवासी गांव दाहिना, थाना खोल जिला रेवाड़ी के तौर पर हुई है। जबकि आरोपियों की पहचान अजय कुमार निवासी गांधीनगर और मनप्रीत सिंह निवासी सुभाष नगर मंडी गोबिंदगढ़ के तौर पर हुई है। पिता ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना 13 दिसंबर को पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। इसके बाद बेटे की तलाश में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक सीसीटीवी फुटेज में उसके दोस्त कपड़े में कुछ लपेटकर स्कूटी से ले जाते दिखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह और मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
