अमृतसर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जालंधर कैंट से रवाना हो गई है। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के दौरान शहरवासियों में काफी उत्साह दिखा। बता दें कि अमृतसर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन इस गाड़ी में सभी मुसाफिरों को दिल्ली तक मुफ्त सफर करने को मिला। इस दौरान पंजाब के अमृतसर में जहां राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, अमृतसर के कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला भी मौजूद रहे। वहीं जालंधर में राज्यसभा मेंबर संत सींचेवाल मौजूद रहे।
