जालंधर में आज भाना सिद्धू को लेकर किसान जत्थेबंदियां ने ऐलान किया है। किसान नेता जंग वीर सिंह ने कहा कि भाना सिद्धू पर झूठे पर्चे दर्ज करके उसे फंसाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाना सिद्धू समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदियां लोगों के हक की बात करती है और समाज के हक की बात करती है।
उन्होंने कहा ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह उनकी मदद करके लोगों को बचाए ना की उन पर झूठे पर्चे दर्ज करके उन्हें जेलों में भेजें। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि जो काम भाना सिद्धू कर रहा है, वह सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करना सरकार का काम होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे एजेंट पर पाबंदी लगानी चाहिए ना कि जो समाजसेवी व्यक्ति ऐसे एजेंटों से लोगों के पैसे उन्हें दिलवाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द भाना सिद्धू के खिलाफ दर्ज किए गए पर्चों को वापिस ले, नहीं तो आने वाले समय में किसान भाना सिद्धू के में जत्थेबंदियां सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी।
