जालंधर: महानगर में आज रामामंडी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से महिला के पर्स से 30 हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित जतिंद्ररजीत कौर निवासी रामामंडी ने बताया कि बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए आई हुई थी। इस दौरान उसके लिफाफे पर ब्लेड मारकर 30 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इस मामले को लेकर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप है कि चोरी के मामले को लेकर बैंक कर्मी से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को लेकर कहा तो उन्होंने कहा कि कैमरे चूहों ने घूमा दिए है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि इस बैंक में पांचवीं वारदात हो गई है। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि 2 माह पहले उसके बैंक में 50 हजार चोरी हो गए थे।
उसे भी बैंक के कर्मियों ने कहा था कि कैमरे खराब है। ऐसे में बैंक के कर्मियों को लेकर लोगों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। वहीं उन्होंने बैंक में सुरक्षा कर्मियों के तैनात ना होने के भी आरोप लगाए है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती है। वहीं दूसरी ओर बैंक के मैनेजर से बात की गई तो उनका कहना हैकि वह पीड़ित से साथ पूरा सहयोग कर रहे है। वहीं उन्होंने अन्य व्यक्ति द्वारा 50 हजार की नगदी की चोरी को लेकर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। वहीं सुरक्षा कर्मी को लेकर मैनेजर ने कहा कि वह 2021 से इस बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात है, लेकिन उस समय से बैंक में सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं है।
