लोकसभा चुनावों के लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं 24 मई को पीएम नरेंद्र मोदी जालंधर आ रहे है। उससे पहले भाजपा ने अमित तनेजा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल, स्टेट जनरल सैकेटरी अनिल सरीन द्वारा जारी पत्र में अमित तनेजा मीडिया पैनेलिस्ट जालंधर और परमिंदर मेहता को मीडिया पैनेलिस्ट लुधियाना में तैनात किया गया है।

