वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं आज सीएम भगवंत मान ने अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। सीएम मान ने खुद अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आप पार्टी में शामिल करवाया है। चुनाव से पहले अकाली दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, अकाली दल में पड़ी दरार के चलते सुरजीत कौर ने कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह के माता-पिता से समर्थन भी मांगा था। वहीं आज सुरजीत कौर ने सीएम मान की मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थाम लिया।
