वेव सिटी थानाक्षेत्र में उल्टी दिशा से आ रही अल्टो कार ने सामने से आ रही स्कूटी को रौंद दिया। यह हादसा दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर हुआ है। भयंकर टक्कर के दौरान स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार मां- बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मां- बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई। कार चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया था।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कार चालक विजयनगर, गाजियाबाद निवासी देवदत्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार रात एक आल्टो कार दिल्ली से मेरठ वाली लेन में उल्टी दिशा से आ रही रही थी। अल्टो ने सामने से आ रही स्कूटी को रौंद दिया। स्कूटी पर दिल्ली के मधुविहार निवासी यश गौतम और उनकी मां अंजू सवार थीं। तेज स्पीड में टक्कर होने के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची वेव सिटी थाना पुलिस ने अल्टो चालक देवदत्त को हिरासत में ले लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
जहां देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। डीएमई पर दोपहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं है। ऐसे में स्कूटी सवार मां-बेटे कहां से कैसे डीएमई पर चले गए, यह भी जांच का विषय हो सकता है। हालांकि अल्टो के रॉग साइड से आने और चालक द्वारा लापरवाही से कार चलाने के कारण यह हादसा हुआ है, इसमें भी कोई दो राय नहीं है।
