• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: दमोरिया पुल के पास लूट का मामला हुआ ट्रेस, वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ByPunjab Khabar Live

Sep 28, 2022

(PKL) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट की वारदात को ट्रेस करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ,डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र युद्धवीर वासी न्यू गांधी नगर ने सुबह 11:30 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था जब वह दामोरिया पुल के पास पहुंचा तो अज्ञात लुटेरा उसकी एक्टिवा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया जिसमें ₹5,64,000 की नकदी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी बलविंदर रंधावा की देख में थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने जब राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने लूट का झूठा नाटक रचा था । लूट की रकम उसने मनी अरोड़ा पुत्र किशनलाल वासी न्यू गांधी नगर से बैंक में जमा करवाने के लिए ली थी ।पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम से ₹2, 64, 000 और स्कूटरी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 379 बी और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page