पंजाब मेें एक बार फिर से गौ तस्करी के मामले बढ़ रहे है। जिसके चलते हिंदू संगठनों द्वारा खुद गौ तस्करी करने वाले आरोपियों को काबू किया जा रहा है। वहीं आज मंडी गोबिंदगढ़ में आज सुबह गोमांस से भरा एक ट्रक पकड़ने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सुनवाई न होने पर हिंद संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर हिंद संगठनों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे जाम कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौभक्त मंडी गोबिंदगढ़ थाने के सभी स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार के नेतृत्व में श्री हिंदू तख्त और गौ रक्षा दल द्वारा सांझे ऑपरेशन के तहत गौ मांस से भरे जम्मू-कश्मीर के ट्रक को मंडी गोबिंदगढ़ डी.मार्ट के नजदीक काबू किया है। हिंदू संगठन का कहना है कि ट्रक में करीब 5 टन गौ मांस है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। आरोप है कि पुलिस द्वारा 2 घंटे तक सुनवाई ना होने पर उनके द्वारा नैश्नल हाईवे बंद कर दिया गया है।
