जालंधर में Kulhad Pizza Couple एक बार फिर से विवादों में आ गया है। वहीं Kulhad Pizza Couple की दुकान पर बुड्ढा दल से आए निहंग सिंह भारी मात्रा में पहुंचे, जहां उनके द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान निंहग सिंहों की मांग है कि Kulhad Pizza Couple द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
उन्होंने उक्त कप्पल को ऐसी वीडियो वायरल करने से गुरेज करने की अपील की है। वहीं इस मामले में अब तक Kulhad Pizza Couple के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज हुआ इस बात को लेकर निंहग सिंहों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। निहंग सिंहों ने कहा कि अब तक पुलिस को अगर पता लग गया कि वह वीडियो उनके द्वारा ही वायरल की गई थी तो उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान उन्होंने इस मामले में खुद शिकायत देने की बात पुलिस को कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि Kulhad Pizza Couple अब अपने बच्चे को वीडियो में लाकर वीडियो बनाने लग गया है। उन्होंने कहा कि Kulhad Pizza Couple द्वारा सिख का अपमान किया जा रहा है, जोकि निंदनीय है। वहीं Kulhad Pizza Couple ने कहाकि आज बातचीत के दौरान Kulhad Pizza Couple की बहन से बात हुई। इस दौरान महिला द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। जिसके बाद वह निहंग सिंह दुकान से बाहर आ गए। इस दौरान Kulhad Pizza Couple की दुकान के बाहर भारी हंगामा हो रहा है।
