• Sat. Dec 13th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: Kulhad Pizza Couple को गैंगस्टर अर्श डल्ला ने दी धमकी

ByPunjab Khabar Live

Oct 19, 2024

जालंधर: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बीते दिन फरीदकोट में दीप सिद्धू के करीबी सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह के मर्डर में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले डीजीपी गौरव यादव ने प्रैस कॉन्फैंस करके इस मामले में कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में ड्रिबूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह का नाम सामने आ रहा है। यही नहीं इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अर्श डल्ला है।

वहीं अब गैंगस्टर अर्श डल्ला का दीप सिद्धू के करीबी सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या को लेकर बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अर्श डल्ला ने अमृतपाल सिंह के आदेश पर हत्या के आरोपों का खंडन किया है। वहीं अर्श डल्ला ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Sukh Ratia, Kulhad Pizza Couple और Komal Kaur को वीडियो बनाने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

 

बता दें कि बीते दिन प्रेस वार्ता के दौरान डीजीपी ने बताया था कि इस मामले में विदेश में बैठे गैंगस्टरों का पूरा प्लान है। इस मामले शूटरों की पहचान कर ली गई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। इस मामले में पहले सिद्धू मूसेवाला की तरह रेकी गई और फिर वारदातो को अंजाम दिया गया है। गुरप्रीत की हत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सबूतों के आधार पर इस मामले में गरहाई से जांच की जा रही है।

डीजीपी का कहना है कि इस मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है। आपको बता दें कि फरीदकोट के हरि नौ के रहने वाले गुरप्रीत सिंह (32) अपने समर्थकों के साथ सरपंच पदके प्रत्याशी के हक में प्रचार करके घर वापसा लौट रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page