जालंधर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में स्थित थिंद अस्पताल के तीन गाड़ियों की टक्कर में आज पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी काफी तेज गति से थी। मृतकों की पहचान संदीप शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी 74-ए धोबी मोहल्ला, बेटा सनन शर्मा पुत्र संदीप शर्मा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है क्लब से पार्टी करके निकल रहा परिवार ब्रेजा कार ( PB-08-EM-6066) में बैठ रहा था कि दूर से तेज रफ्तार में आ रही XUV कार ने उन्हें कुचल दिया। इस दौरान पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्याशियों के अनुसार ब्रेजा कार ( PB-08-EM-6066) जब जी.टी.बी. नगर से आ रही कार जिसकी स्पीड करीब 150 से ऊपर की बताई जा रही है, उसने एक झटके में बाप-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पिता दूर तक जा गिरा जबकि बेटा ब्रेजा कार के नीचे फंस गया।
वहीं XUV कार ब्रेजा कार को टक्कर मार दूसरी तरफ जा पलटी। घटना में क्षतिग्रस्त हुई ब्रेजा कार ( PB-08-EM-6066) के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार वैन्यू ( PB-08-EH-3609) और तीसरी XUV( PB-08-EF-0900) कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही xuv की कार पलटने से गाड़ी सवार लड़के पीछे से आ रही थी THAR कार में बैठ कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को हिट एंड रन मामला बताते हुए केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
