• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर से बड़ी खबर: Wonderland को बम से उड़ाने की मिली धमकी, DSP ने कही ये बात 

ByPunjab Khabar Live

Dec 31, 2024

जालंधर में नए साल पर Wonderland में “द ग्रांड बॉलरूम अफेयर” प्रोग्राम आज मनाया जा रहा है। जोकि रात 8 बजे से शुरू हो जाएगा। यह प्रोग्राम रात करीब 12 बजे तक चलेगा और लोगों में प्रोग्राम को लेकर काफी उत्साह है। इस दौरान शरारती अनंसर द्वारा लैटर जारी करके Wonderland को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई और मामले की जांच की गई। वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी एसपी धोगड़ी का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि नए साल को लेकर शहर में सबसे बड़ा प्रोग्राम Wonderland में किया जा रहा है। लेकिन किसी शरारती अनंसर द्वारा लैटर को टाइप करके जारी किया गया और पैनिक क्रिएट करने की कोशिश की गई है। डीएसपी ने कहा कि यह पत्र अफवाह है। डीएसपी ने कहा कि वह खुद Wonderland में मौजूद है और नया साल दुनियां भर में आज मनाया जा रहा है। इसे तरह Wonderland में भी मनाया जा रहा है। जिसको लेकर एसएसपी हरकमल सिंह खख के आदेशों पर सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

लोगों से अपील की है कि वह इस जारी पत्र से पैनिक ना क्रिएट करें। आज इस प्रोग्राम को सिक्योरिटी की मौजूदगी में शांतिमय ढंग से मनाया जाएंगा। बता दें कि एक पत्र में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page