जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों में बड़े बदलाव किए जा रहे है। व हीं सरकार द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के 20 चेयरमैन का ऐलान किया गया। जारी सूची में जालंधर की चेयमैन राजविंदर कौर थियाड़ा नियुक्त की गई। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह सिंह खेड़ा को बदलकर राजविंदर कौर थियाड़ा को नियुक्त किया गया। वहीं उनके साथ डॉक्टर जसबीर, हरचरण सिंह संधू और आत्म प्रकाश बबलू को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।